Tehri News: गोशाला क्षतिग्रस्त, मलबे में दबकर गाय की मौत
थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर क्षेत्र के ग्राम चमासारी के थापला लगा पुजाल्डी गांव निवासी विनोद कुमार की गोशाला क्षतिग्रस्त होने से एक दूधारु गांव की मलबे में दबकर मौत हो गई। गोशाला के समीप रहने वाले राजेंद्र पंवार ने बताया रात दो बजे तेज आवाज आई। मौके पर जाकर देखा तो गोशाला क्षतिग्रस्त थी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल विनोद को दी। पीड़ित परिवार ने देखा तो गाय की मलबे में दबकर मौत हो गई थी। बताया कि गोशाला के पीछे से भू-धंसाव होने से मलबा गोशाला के अंदर घुस गया था। राजस्व उप निरीक्षक वीरेंद्र दत्त खंडूरी ने मौका मुआयना किया। कहा कि पीड़ित परिवार को मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। संवाद सड़क क्षतिग्रस्त होने से स्कूल को खतराघनसाली (टिहरी) भिलंगना क्षेत्र की पोखर-जमोलना सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के पोखर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह रावत, जमोलना के निवासी विशेश्वर प्रसाद सेमवाल के भवन खतरे की जद में आ गए हैं। सड़क का मलबा प्राथमिक विद्यालय जमोलना के लिए भी खतरा बना है। तीन वर्ष पूर्व बनी पोखर-जमोलना-भेटी-मैगाधार सड़क बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्राम प्रधान सुमति सेमवाल, पूर्व प्रधान विनय लक्ष्मी सेमवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों की सिंचित कृषि भूमि, बगीचे, सिंचाई हौज, गूल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से खतरे की जद में आए परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:32 IST
Tehri News: गोशाला क्षतिग्रस्त, मलबे में दबकर गाय की मौत #GaushalaDamaged #CowDiesAfterBeingBuriedUnderRubble #SubahSamachar