Jaiprakash Associates: जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण अदाणी के नाम, कम बोली के बावजूद 89% वोट से मिली मंजूरी
कम बोली लगाने के बावजूद अदाणी समूह को दिवालिया हो चुके जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) से मंजूरी मिल गई है। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) ने वेदांता और डालमिया सीमेंट (भारत) को पीछे छोड़ते हुए 14,535 करोड़ में बोली जीत ली। एईएल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा, कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजर रही जयप्रकाश (जेपी) एसोसिएट्स लि. (जेएएल) के कर्जदाताओं की समिति ने अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। एईएल को कर्जदाताओं से सबसे अधिक 89 फीसदी वोट मिले। उसके बाद डालमिया सीमेंट और वेदांता समूह का स्थान रहा। बोली के वित्तीय विवरण का खुलासा किए बिना एईएल ने कहा, उसे 19 नवंबर, 2025 को समाधान पेशेवर (आरपी) से आशय पत्र (एलओआई) मिला है। कर्जदाताओं ने अदाणी समूह की बोली किया पसंद सूत्रों ने बताया, कर्जदाताओं ने अदाणी समूह की बोली को इसलिए पसंद किया, क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धी प्रस्तावों की तुलना में काफी ज्यादा अग्रिम भुगतान की पेशकश की गई थी। समूह ने 14,535 करोड़ रुपये का कुल योजना मूल्य (टीपीवी) का प्रस्ताव किया है। इसमें 6,005 करोड़ अग्रिम और 6,726 करोड़ रुपये दो साल बाद देने होंगे। शुद्ध वर्तमान मूल्य के लिहाज से यह प्रस्ताव करीब 12,000 करोड़ रुपये बैठता है। वहीं, वेदांता ने 3,800 करोड़ का अग्रिम भुगतान और पांच वर्षों में 12,400 करोड़ रुपये के स्थगित भुगतान की पेशकश की। इससे उसका कुल योजना मूल्य 16,726 करोड़ बैठता है। एजेंसी वोटिंग में एनएआरसीएल की महत्वपूर्ण भूमिका वोटिंग में नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लि. (एनएआरसीएल) की सबसे बड़ी भूमिका रही, क्योंकि उसके पास कर्जदाताओं की समिति के करीब 86 फीसदी मत शेयर हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक सहित कर्जदाताओं का एक छोटा समूह इस मामले में मतदान से दूर रहा, जिसके पास वोटिंग हिस्सेदारी तीन फीसदी से भी कम है। जून में पांच कंपनियों से मिली थीं बोलियां जयप्रकाश एसोसिएट्स को पिछले साल जून में कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में शामिल किया गया था। कंपनी ने कुल 57,185 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान नहीं किया था, जिसके बाद उसे दिवालिया प्रक्रिया में लाया गया। दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी ने जून में घोषणा की थी कि उसे बयाना राशि के साथ पांच बोलियां मिली हैं। इनमें वेदांता, अदाणी एंटरप्राइजेज, डालमिया सीमेंट, जिंदल पावर और पीएनसी इन्फ्राटेक शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 04:36 IST
Jaiprakash Associates: जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण अदाणी के नाम, कम बोली के बावजूद 89% वोट से मिली मंजूरी #BusinessDiary #SubahSamachar
