Gautam Adani: राष्ट्र हित में कारोबार का विकास हमारी प्रतिबद्धता, जानें वेल्थ रैंकिंग पर क्या बोले अदाणी?

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गाैतम अदाणीने कहा है कि राष्ट्र हित में बिजनेस का विकास हमारी प्रतिबद्धता है। मैं भारत और भारतीयों के लिए वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के निर्माण के लिए हर अवसर का उपयोग करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह भारत की प्रगति के संवाहक के रूप मे कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी समूह की वृद्धि वास्तव में आश्चर्यजनक रही है। एक दशक से भी कम समय में हम भारत के पावर सेक्टर के सबसे बड़े, पोर्ट ऑपरेटर, एयरपोर्ट ऑपरेटर, कंस्यूमर गैस बिज़नेस और इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन कंपनी बन गए हैं, साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी में सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर बन गए हैं। अदाणी समूह इस वर्ष देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है। ग्रुप एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, मैनुफैक्चरिंग, टेलीकॉम, डेटा सेंटर और लॉजिस्टिक्स सहित अन्य सेक्टर्स में तेजी से विविधता ला रहा है। गौतम अदाणी 150 बिलियन डॉलर की निजी संपत्ति के साथ रिलायंस के मुकेश अंबानी और अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी कहा कि इस वर्ष हम एक सफल अदाणी विल्मर आईपीओ लेकर आए और इस प्रकार, अदाणी विल्मर समूह की सातवीं लिस्टेड कंपनी बन गई। अदाणी समूह के मुखिया ने कहा कि हमने एक बिज़नेस मॉडल बनाया है जहां हम किसी व्यवसाय को शून्य से शुरू करते हैं, इसे लाभदायक बनाते हैं और फिर इसे सार्वजनिक करते हैं। यह आईपीओ इसका एक और उदाहरण था। हम भारत के दूसरे सबसे बड़े सीमेंट निर्माता भी बन गए जब हमने लगभग 10.5 बिलियन डॉलर में एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स का अधिग्रहण किया। यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है। बातचीत के दौरान अदाणी समूह ने कहा कि वेल्थ रैंकिंग या वैल्यूएशन लिस्ट में होने से कहीं अधिक संतोषजनक और महत्वपूर्ण, लोगों के जीवन में बदलाव लाना और राष्ट्र के विकास व निर्माण में योगदान करने का अवसर पाना तथा क्षमता पैदा करना है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के माध्यम से देश की सेवा करने का एक बड़ा अवसर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gautam Adani: राष्ट्र हित में कारोबार का विकास हमारी प्रतिबद्धता, जानें वेल्थ रैंकिंग पर क्या बोले अदाणी? #BusinessDiary #National #GautamAdani #AdaniGroup #GautamAdaniInterview #SubahSamachar