Explainer: क्या टीम इंडिया की शर्मनाक हार के जिम्मेदार गंभीर? भारत का घरेलू टेस्ट किला ढहने के सात बड़े कारण

भारतीय टीम की यह गिरावट उस दौर में आई है जब टीम की देखरेख कोच गौतम गंभीर के हाथों में है। सफेद गेंद क्रिकेट में उनकी सफलता सब जानते हैं, लेकिन रेड-बॉल क्रिकेट में उनकी योजनाएं सवालों के घेरे में हैं। भारत की टेस्ट टीम, जिसे कभी घरेलू क्रिकेट की 'अजेय दीवार'कहा जाता था, अब लगातार हार का सामना कर रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-2 की सीरीज हार ने भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है। क्रिकेट विश्लेषकों, पूर्व दिग्गजों और फैंस इस हार के लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच गंभीर को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। कोच गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर खुद पर आलोचनाओं का जवाब दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हटाने या नहीं हटाने का फैसला बीसीसीआई के हाथों में हैं, लेकिन बोर्ड को उनकी सफलताएं नहीं भूलनी चाहिए। अब एक बड़ा सवाल हैक्या भारत की टेस्ट गिरावट के लिए गौतम गंभीर जिम्मेदार हैं आइए जानते हैं उनके कार्यकाल में ऐसी सात बड़ी वजहें, जिसने भारत के घरेलू किले को ढहाने में अहम भूमिका निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Explainer: क्या टीम इंडिया की शर्मनाक हार के जिम्मेदार गंभीर? भारत का घरेलू टेस्ट किला ढहने के सात बड़े कारण #CricketNews #International #GautamGambhirTestRecord #IndiaHomeTestDefeats #RohitSharmaRetirement #ViratKohliRetirement #AshwinControversy #TestStrategyIndia #IndianCricketCrisis #PlayingXiSelectionDebate #SubahSamachar