Kangra News: युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का दिया संदेश
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। हिमाचल पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा की ओर से मंगलवार को देहरा काॅलेज में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरा सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बढ़ते नशे के खतरे और युवाओं पर उसके प्रभाव को देखते हुए यह आयोजन विशेष रूप से युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल ने की। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज और आर्थिक स्थिति पर भी गहरा असर डालता है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच अपनाने, खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने का आग्रह किया। कार्यक्रम में काॅलेज में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मोनिका, प्रो. दिनेश, देहरा स्कूल के प्रिंसिपल अनिल वर्मा, सेवानिवृत्त जिला अटाॅर्नी अशोक धीमान और मार्केटिंग बोर्ड के सदस्य रमेश पराशर व छात्र -छात्राओं सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 18:53 IST
Kangra News: युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का दिया संदेश #GaveMessageToYouthToStayAwayFromDrugs #SubahSamachar
