Solan News: कंडाघाट में 230 एसएमसी सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

संवाद न्यूज एजेंसीकंडाघाट (सोलन)। शिक्षा विभाग के खंड स्रोत कार्यालय कंडाघाट ने खंड स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में खंड के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समितियों के 230 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंडाघाट प्रधानाचार्य कुलदीप सूर्या ने किया। सोलन डाइट से गोविंद ठाकुर ने स्कूलों में सोशल ऑडिट, कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्ति हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति से रमेश ठाकुर व प्रथम फाउंडेशन से अरुण ठाकुर ने स्कूल में अभिभावक संघ के गठन, एसएमसी की भूमिका व नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में बीआरसी ऑफिस से नीशा, अश्विनी व भूमिदत्त सहित कई अध्यापक व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: कंडाघाट में 230 एसएमसी सदस्यों को दिया प्रशिक्षण #GaveTrainingTo230SMCMembersInKandaghat #SubahSamachar