Gaza: ट्रंप आज मिस्र दौरे पर, शांति शिखर सम्मेलन में इस्राइल के शामिल होने पर संदेह; शीर्ष नेता करेंगे शिरकत
गाजा के मुद्दे पर मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में आज होने वाले शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के 20 शीर्ष नेता शिरकत करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए मिस्र की ओर से निमंत्रण भेजा गया था। लेकिन उनकी जगह विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहुंच गए है। यह एक बहुत खास समय है राष्ट्रपतिट्रंप नेइस्राइलके लिएरवाना होने से पहले कहा कियह एक बहुत खास समय है हर कोई इस पल को लेकर बेहद उत्साहित है। यह एक ऐतिहासिक अवसर है पहली बार ऐसा हो रहा है कि सभी एक साथ खुश हैं। आमतौर पर अगर एक पक्ष खुश होता है तो दूसरा विरोध करता है, लेकिन इस बार सब हैरान और प्रसन्न हैं। इस क्षण का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह दौरा बेहद खास होने वाला है और कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ। आईडीएफ ने शुरू किया ऑपरेशन रिटर्निंग होम इस्राइलडिफेंस फोर्स ने ऑपरेशन रिटर्निंग होम की शुरुआत की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य हमास की कैद में रखे गए बंधकों को वापस लाना है। एक्स पर पोस्ट करते हुए आईडीएफ ने लिखा आईडीएफ अब ऑपरेशन रिटर्निंग होम शुरू कर रहा है ताकि हम अपने बंधकों को हमास की कैद से वापस ला सकें। कुछ ही घंटों में हम सभी फिर एकजुट होंगे- एक राष्ट्र, एक आलिंगन। आईडीएफ के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जामिर ने कहा कि यह अभियान इजराइल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो लंबे समय से चल रहे सैन्य और कूटनीतिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा पिछले दो वर्षों में हमारे द्वारा बनाए गए सैन्य दबाव और समानांतर कूटनीतिक कदमों ने हमास पर जीत सुनिश्चित की है।जामिर ने यह भी कहा कि इजराइल यह सुनिश्चित करने के लिए काम करता रहेगा कि गाजा पट्टी अब देश और उसके नागरिकों के लिए खतरा न बने। नेतन्याहू बोले- 'यह आंसुओं और खुशी की शाम है' इस्राइलके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया, जिसे उन्होंने आंसुओं की और खुशी की शामबताया। यह संदेश उन्होंने हमास की कैद से बंधकों की वापसी और सीमा पर बच्चों की वापसी को लेकर दिया। एक्स पर पोस्ट करते हुए नेतन्याहू ने लिखा इस्राइलके नागरिकों, मेरे भाइयों और बहनों, यह एक भावनात्मक शाम है- आंसुओं की भी और खुशी की भी। क्योंकि बच्चे अपनी सीमा पर लौटेंगे। मध्य पूर्व में स्थायी शांति की अपील अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस यात्रा का उद्देश्य अमेरिका द्वारा कराए गए इस्राइल-हमास संघर्षविराम और बंधक समझौते का जश्न मनाना और अरब नेताओं से मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में आगे बढ़ने की अपील करना है। इस्राइल नहीं भेजेगा प्रतिनिधि इस्राइल ने घोषणा की है कि वह सोमवार को शार्म एल-शेख में आयोजित होने वाले गाजा शांति शिखर सम्मेलन में कोई प्रतिनिधि नहीं भेजेगा। यह शिखर सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़त्ताह अल-एस्सी की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने रविवार को बताया कि कोई भी इस्राइली अधिकारी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा। ये भी पढ़ें:-India-EU FTA Talk: एफटीए के लिए भारत और यूरोपीय संघ की 14वीं वार्ता पूरी, इन विवादों को सुलझाने का हुआ प्रयास हमास 20 बंधकों को सोमवार को करेगा रिहा इस्राइल और हमास ने अभी हाल ही में ट्रंप समझौते के पहले चरण को लागू करना शुरू किया है, जिसका मकसद अक्तूबर 2023 में शुरू हुए युद्ध को स्थायी रूप से समाप्त करना है। हमास आज यानी सोमवार सुबह 20 जीवित बंधकों को रिहा करेगा। दो साल पहले 7 अक्तूबर, 2023 को हमास ने इस्राइल के कई शहरों पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1200 लोग मारे गए थे। हमास ने 251 लोगों को बंधक भी बनाया था, जिनमें से 50 से ज्यादा अब भी उसकी कब्जे में हैं। गाजा में तब से अब तक इस्राइली सैन्य अभियान में 66 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गाजा में सहायता सामग्री की आपूर्ति तेज करने की तैयारी शुरू युद्ध से तबाह हो चुके गाजा में संघर्षविराम समझौते के तहत सहायता सामग्री की आपूर्ति तेज करने की तैयारियां जारी हैं। गाजा में मानवीय सहायता की जिम्मेदार इस्राइली रक्षा इकाई सीओजीएटी ने कहा कि समझौते के अनुसार रविवार को गाजा पट्टी में पहुंचने वाली सहायता की मात्रा बढ़कर लगभग 600 ट्रक प्रतिदिन हो जाने की उम्मीद है। मिस्र ने कहा है कि वह रविवार को 400 ट्रक सहायता सामग्री गाजा भेज रहा है। इन ट्रकों की इस्राइली सेना जांच करेगी, उसके बाद ही इन्हें अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। ये भी पढ़ें:-मैक्सिको: भारी बारिश से बाढ़ व भूस्खलन में 41 लोगों की मौत; 32 हजार से ज्यादा मकान ध्वस्त, जन-जीवन अस्त-व्यस्त एसोसिएटेड प्रेस की वीडियो फुटेज में दिखाया गया कि दर्जनों ट्रक मिस्र की ओर से रफह सीमा क्रॉसिंग कर रहे थे। मिस्र के रेड क्रिसेंट ने कहा कि इन ट्रकों में दवाइयां, टेंट, कंबल, खाना और ईंधन है। ये ट्रक निरीक्षण के लिए केरम शालोम क्रॉसिंग के क्षेत्र में भेजे जाएंगे, जहां इस्राइली सैनिक उनकी जांच करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 01:33 IST
Gaza: ट्रंप आज मिस्र दौरे पर, शांति शिखर सम्मेलन में इस्राइल के शामिल होने पर संदेह; शीर्ष नेता करेंगे शिरकत #World #International #GazaCrisis #DonaldTrumpMideastVisit #SubahSamachar