Gaza War: इस्राइली हमले में कई फलस्तीनियों की मौत, गाजा में फैल रही अकाल और भुखमरी

गाजा में दिन-प्रतिदिन हालात और खराब होते जा रहे हैं। इस्राइल ने शनिवार को (स्थानीय समयानुसार) गाजा में ताजा हमला किया, जिसमें कम से कम 33 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इनमें औरतें, बच्चे और खाने की तलाश कर रहे लोग भी शामिल थे। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस युद्ध में अब तक 62,622 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो पहले लापता थे और अब उनकी मौत की पुष्टि हो गई है। इस्राइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि अकालग्रस्त गाजा शहर कुछ ही दिनों में होने वाले एक नए सैन्य अभियान में तबाह हो सकता है। वहीं, सहायता समूह लंबे समय से चेतावनी दे रहे हैं कि गाजा में खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति पर महीनों से लगे इस्राइली प्रतिबंधों के कारण भुखमरी फैल रही है। लेकिन, इस्राइल ने अकाल की घोषणा को सरासर झूठ बताकर खारिज कर दिया है। वहीं, युद्धविराम के प्रयास स्थगति हैं, क्योंकि मध्यस्थ इस्राइल के अगले कदमों का इंतजार कर रहे हैं। एक अस्पताल के मुर्दाघर के रिकॉर्ड और स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस्राइल ने ताजा हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के तंबुओं पर किया, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल थे। वहीं, शेख रादवान फील्ड अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी गाजा में इस्राइली गोलीबारी में कम से कम पांच सहायता चाहने वालों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हमला इस्राइल से लगी जिकिम क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां से संयुक्त राष्ट्र और अन्य ट्रकों के काफिले इस क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में भूख और अकाल जैसे हालात हैं। गाजा के करीब पांच लाख लोग (लगभग 25% आबादी) बहुत बुरी तरह भूख से जूझ रही है। बच्चे कुपोषण से मर रहे हैं। अब तक 281 मौतें सिर्फ भूख और कुपोषण से हुई हैं। वहीं, इस्राइल का कहना है कि उसने पर्याप्त मदद पहुंचाई है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और राहत संगठनों का कहना है कि ये काफी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 06:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gaza War: इस्राइली हमले में कई फलस्तीनियों की मौत, गाजा में फैल रही अकाल और भुखमरी #World #International #Gaza #Israel #GazaUnderAttack #IsraelAttack #GazaNews #Palestine #MiddleEast #AlJaytoun #Bombing #WarNews #SubahSamachar