Panipat News: गीता सेमिनार के साथ गीता जयंती महोत्सव आज से
पानीपत। गीता जयंती पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शुक्रवार को गीता सेमिनार के साथ किया जाएगा। यह आयोजन मॉडल टाउन स्थित डॉ. एमकेके स्कूल में किया जाएगा। इसके बाद 29 नवंबर से एक दिसंबर तक आर्य पीजी कॉलेज के मैदान पर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चारों दिन गीता का संदेश दिया जाएगा। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को अपने-अपने स्टॉलों पर सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए गए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुनील बसताड़ा ने बताया कि महोत्सव का आगाज 28 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे मॉडल टाउन स्थित एमकेके स्कूल के गीता सेमिनार से होगा। उसके बाद यह 29 से एक दिसंबर तक आर्य कॉलेज के खेल परिसर में मनाई जाएगी। 29 को हवन, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले वसांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे। 30 को सांस्कृतिक संध्या,जीओ गीता संगठन द्वारा गीता पाठ किया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 03:04 IST
Panipat News: गीता सेमिनार के साथ गीता जयंती महोत्सव आज से #GeetaJayantiFestivalStartsTodayWithGeetaSeminar #SubahSamachar
