Rohtak News: निर्विरोध चुनी गई हिंदू शिक्षण संस्थान की जनरल बॉडी, गवर्निंग बॉडी के लिए जारी होगा चुनावी शेड्यूल
रोहतक। हिंदू शिक्षण संस्थान की नई कार्यकारिणी के लिए शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया मंगलवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही समाप्त हो गई। संस्थान के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए 16 फरवरी को निर्धारित मतदान की तिथि से पूर्व ही सर्वसम्मति बनने से निर्विरोध जनरल बॉडी चुन ली गई है। अब गवर्निंग बाॅडी के लिए चुनावी शेड्यूल जारी किया जाएगा। हिंदू शिक्षण संस्थान के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर कुछ दिन पूर्व चुनाव अधिकारी एनएन गिरोत्रा ने चुनाव शेड्यूल जारी किया था। इसके तहत 16 फरवरी को जनरल बॉडी के चुनाव होने थे। इसके तहत जनरल बॉडी के 999 में से 100 सदस्यों के लिए 115 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। मंगलवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 15 ने अपने नाम वापस ले लिए। इसके चलते जनरल बॉडी निर्विरोध चुन ली गई। चुनाव अधिकारी ने बताया कि जनरल बॉडी की घोषण 16 फरवरी को की जाएगी। अब संस्थान की गवर्निंग बाॅडी का चुनाव किया जाना है। इसके लिए जल्दी ही चुनावी शेड्यूल जारी किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 20:17 IST
Rohtak News: निर्विरोध चुनी गई हिंदू शिक्षण संस्थान की जनरल बॉडी, गवर्निंग बॉडी के लिए जारी होगा चुनावी शेड्यूल #RohtakNews #SubahSamachar