Meerut News: सकुशल संपन्न हुई सामान्य ज्ञान परीक्षा

खरखौदा। अमर उजाला द्वारा आयोजित नेशनल ओलंपियाड परीक्षा के तहत शुक्रवार को सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। 6 नवंबर से नेशनल ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। शुक्रवार को सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें खरखौदा क्षेत्र के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एक घंटे की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रत्येक छात्र ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान कई छात्रों ने बताया कि इस परीक्षा में हिस्सा लेने से उनके स्तर की जांच होगी तथा भविष्य में अगले ओलंपियाड में वह अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य रोबिन सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सकुशल संपन्न हुई सामान्य ज्ञान परीक्षा #GeneralKnowledgeExamSuccessfullyCompleted #SubahSamachar