Pakistan: जनरल बाजवा ने बैठक के दौरान इमरान खान को कहा था 'प्लेबॉय', पूर्व पाक पीएम का दावा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर हमला बोला है। सोमवार को लाहौर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान ने कहा कि जनरल बाजवा ने पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के जरिए संवैधानिक पद से हटाने से पहले उनकी आखिरी बैठक के दौरान उन्हें 'प्लेबॉय' कहा था। अपने कथित ऑडियो के बारे में बात करते हुए पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने युवाओं को अश्लील ऑडियो और वीडियो के जरिए क्या संदेश दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से इस तरह के ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए पाक सेना को दोषी ठहराया। बता दें, क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान के हाल ही में तीन कथित ऑडियो क्लिप लीक हुए हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया था कि ये ऑडियो क्लिप असली हैं और खान के इस तरह के वीडियो क्लिप आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 02:50 IST
Pakistan: जनरल बाजवा ने बैठक के दौरान इमरान खान को कहा था 'प्लेबॉय', पूर्व पाक पीएम का दावा #World #International #SubahSamachar