Meerut News: जेनेक्स एफसी और मेरठ स्पोर्टिंग ने जीते मुकाबले

मेरठ। तोपखाना फुटबाल मैदान में चल रही दुर्गा सिंह मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। इनमें जेनेक्स एफसी और मेरठ स्पोर्टिंग की टीम ने अपने मुकाबले जीते। मेरठ स्पोर्टिंग की टीम में स्पर्श ने शानदार हैट्रिक लगाई तो जेनेक्स की ओर से तुषार ने भी चार गोल किए।शनिवार को पहला मैच जेनेक्स एफसी व रज्जन स्पोर्टिंग की टीम के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में जेनेक्स एफसी ने लगातार पांच गोल करके 5-0 से बढ़त बनाकर रखी। दूसरे हाफ के 15 व 16वें मिनट में जेनेक्स एफसी ने लगातार दो गोल करके स्कोर 7-0 कर दिया। 22वे मिनट में जेनेक्स एफसी ने टीम का आठवां गोल किया।26वे व 27वे मिनट में लगातार तीन गोल करने के बाद टीम ने 11-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसमें जेनेक्स की ओर से दीपक ने तीन गोल, मनु ने दो और आरुष ने दो गोल किए। वहीं, तुषार बाटला ने लगातार चार गोल किए।दूसरा मैच जीनियस एफसी व मेरठ स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। मैच के पांचवें मिनट में मेरठ स्पोर्टिंग के स्पर्श ने पहला गोल करके अपनी टीम को आगे कर दिया। मैच के दूसरे हाफ के 10वे, 15वे, 20वे मिनट में स्पर्श ने लगातार तीन गोल करके हैट्रिक बनाई और टीम का स्कोर 4-0 पहुंचा दिया। मैच के आखिरी समय में मेरठ स्पोर्टिंग के अर्पित ने पांचवां और रुद्राक्ष ने छठा गोल करके स्कोर 6-0 किया। पहले मैच के मुख्य अतिथि मनजीत वर्मा एवं दूसरे मैच के मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव ने शुरूआत कराई। इस मौके पर निर्णायक सुधीर भटनागर, सह निर्णायक गुरदेव सिंह, जुबैर खान, अजय व अर्पण रहे l पहले मैच के मैन ऑफ द मैच जेनेक्स एफसी के तुषार बाटला व दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच मेरठ स्पोर्टिंग के स्पर्श रहे। स्पर्श कई बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं और पिछले आठ साल से लगातार खेल रहे हैं। खिलाड़ियों को रविंद्र सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ललित पंत, सिंह, वेद प्रकाश, अशोक भटनागर, विष्णु शर्मा, रामदास, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच जेनेक्स एफसी व जीनियस एफसी के बीच व दूसरा मैच एजेक्स एफसी और मेरठ स्पोर्टिंग के बीच खेला जाएगा। 13 वर्ष के पुनीत ने किया आकर्षितक्रिकेट ही नहीं, अब मेरठ में फुटबाल के प्रति भी दीवानगी बढ़ी है। रज्जन स्पोर्टिंग टीम की ओर से खेल रहे 13 वर्षीय पुनीत टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं और पिछले तीन साल से फुटबाल खेल रहे हैं। पुनीत ने बताया कि उन्हें अर्जेंटीना के पूर्व फुटबालर डिएगो माराडोना पसंद हैं। वह फुटबाल के खेल में आगे जाना चाहते हैं। वह एक स्ट्राइकर हैं और उन्होंने अपने खेल से सभी को आकर्षित किया। नैतिक फुटबाल में ही बनाना चाहते हैं कॅरिअरआरके इंटरनेशनल स्कूल के नैतिक पिछले पांच साल से फुटबाल खेल रहे हैं और रज्जन स्पोर्टिंग की टीम की ओर से खेल रहे हैं। वह अपनी टीम के लिए गोलकीपिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुनील छेत्री को देखकर खेलना शुरू किया और अब इसी खेल में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। मेरठ..कंवलजीत..तोपख़ाना मैदान में दुर्गा सिंह ट्रॉफी टूर्नामट में होते मैच में खेलते खिलाड़ी..

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जेनेक्स एफसी और मेरठ स्पोर्टिंग ने जीते मुकाबले #GenexFCAndMeerutSportingWonTheMatches #SubahSamachar