Germany: यूरोप में लोकतंत्र को लेकर जेडी वेंस के बयान पर बवाल, जर्मन चांसलर और रक्षा मंत्री ने भी किया पलटवार

जर्मनी के शर्ष नेताओं ने म्यूनिख में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यूरोप में लोकतंत्र की स्थिति पर की गई आलोचना का कड़ा विरोध किया है। जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस और चांसलर ओलाफ शोल्ज ने वेंस की टिप्पणियों को अस्वीकार्य बताते हुए खारिज कर दिया है। बता दें कि म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान वेंस ने कहा था कि यूरोप में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कमजोर हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा था कि यूरोपीय सरकार को इस बात का डर है कि जैसे सोवियत यूनियन के समय में झूठी जानकारी और दुष्प्रचार होता था, वैसे ही यूरोप में भी ऐसा हो सकता है। जर्मनी के रक्षा मंत्री का जवाब वेंस के बयान पर जवाब देते हुए पिस्टोरियस ने आगे कहा कि यूरोप का लोकतंत्र सत्तावादी सरकारों से बिल्कुल अलग है और वह इस तरह की तुलना को गलत मानते हैं। उन्होंने कहा कि यूरोपीय लोकतंत्रों में हर किसी की आवाज का सम्मान होता है। साथ ही पिस्टोरियस ने कहा कि यहां दूर-दराज पार्टी की आलोचना करने के बावजूद, किसी भी पार्टी को प्रचार करने का पूरा-पूरा अधिकार है। जेडी वेंस ने यूरोपीय लोकतंत्र पर उठाए सवाल अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा था कि लोकतंत्र में लोगों की राय महत्वपूर्ण होती है, लेकिन जर्मनी में मुख्य पार्टीज अफडी (एएफडी) जैसे दाएं-पक्ष की, आव्रजन विरोधी पार्टी के साथ किसी भी गठबंधन को नहीं स्वीकार करती हैं। इसे वे 'फायरवॉल' यानी एक तरह की दीवार मानते हैं। वेंस ने इस पर आलोचना की। हालांकि वेंस की इस आलोचना पर जर्मनी के नेताओं का कहना है कि यह कदम जर्मन लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठाए गए है। जर्मन चांसलर भी वेंस के बयान पर दिया जवाब पिस्टोरियस के जवाब के साथ ही जर्मन चांसलर शोल्ज़ ने भी वेंस की टिप्पणियों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि नाज़ीवाद के अनुभव के कारण जर्मनी में लोकतांत्रिक दलों का एक संयुक्त रुख है, जो चरमपंथी दलों के खिलाफ़ एक सुरक्षा दीवार का काम करता है। इतना ही नहीं वेंस की टिप्पणी पर नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे ने भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यूरोप में अप्रवासन पर ध्यान दिया जा रहा है, और यूक्रेनी शरणार्थियों को स्वीकार करना एक मानवीय कदम था, क्योंकि वहां युद्ध चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 08:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Germany: यूरोप में लोकतंत्र को लेकर जेडी वेंस के बयान पर बवाल, जर्मन चांसलर और रक्षा मंत्री ने भी किया पलटवार #World #International #Germany #Munich #America #JdVance #BorisPistorius #ChancellorOlafScholz #EuropeanUnion #EuropeanDemocracy #SubahSamachar