Agra News: कलेक्ट्रेट चौराहे पर बाला साहब ठाकरे की लगवाएं मूर्ति

आगरा। शिवसेना संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे की 100वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट चौराहे पर मूर्ति स्थापित कराने की मांग पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन आजाद भगत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो शिव सैनिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शिव सैनिक और महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची।जिला प्रमुख वीनू लवानियां ने बताया कि बाला साहब ठाकरे का संपूर्ण जीवन हिंदुत्व की रक्षा और समाज सेवा को समर्पित रहा।उनके विचार आज भी जन-जन के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट जैसे प्रमुख चौराहे पर उनकी मूर्ति स्थापित की जानी चाहिए। शोभायात्रा के दौरान शिवसेना जिंदाबाद, जब तक सूरज-चांद रहेगा बाला साहब का नाम रहेगा जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल, फल और भोजन का वितरण किया गया। जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरित किए गए तथा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर उप प्रमुख विनायक माने, कमल गुजारी, जिला सह सचिव सचदेव, नगर महासचिव सुरेश प्रजापति, उप प्रमुख रश्मि वर्मा, महानगर प्रमुख अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: कलेक्ट्रेट चौराहे पर बाला साहब ठाकरे की लगवाएं मूर्ति #GetAStatueOfBalasahebThackerayInstalledAtTheCollectorateSquare. #SubahSamachar