Meerut News: शैक्षिक त्रुटियाें को 25 तक दूर कराएं
मेरठ। वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के नाम में वर्तनी त्रुटि, जेंडर, जाति, फोटो तथा कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक आदि में संशोधन के लिए 25 अक्तूबर तक का समय दिया गया। मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के सचिव मेरठ ज्योति प्रसाद ने सभी डीआईओएस को सभी विद्यालयों को शैक्षिक त्रुटियों को ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। 25 अक्तूबर के बाद त्रुटियों को ठीक कराने का समय नहीं दिया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मेरठ के डीआईओएस राजेश कुमार ने सभी प्रधानाचार्यों को सभी संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण चेक करके त्रुटियां ठीक कराने के लिए 25 अक्टूबर तक वेबसाइट पर आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:30 IST
Meerut News: शैक्षिक त्रुटियाें को 25 तक दूर कराएं #GetEducationalErrorsCorrectedBy25 #SubahSamachar