Chitrakoot News: रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम समय से कराएं पूरा
मानिकपुर। रेलवे के जंक्शन मानिकपुर में हो रहे सुंदरीकरण के कार्य का निरीक्षण उत्तर मध्य रेलवे के एडीआरएम नवीन प्रकाश ने किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य समय से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। कंटीन संचालकों को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री बेचने के लिए कहा है।गुरुवार को एडीआरएम नवीन प्रकाश महानगरी एक्सप्रेस से मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर चल रहे विकास कार्यों में बुकिंग विंडो, पेयजल व्यवस्था, यात्रियों के बैठने के लिए बनाए जा रहे शेड व चल रही कैंटीनों का निरीक्षण किया। कहा कि रेलवे स्टेशन मेें कराए जा रहे विकास कार्य समय से पूरा करें। यदि कोई समस्या हो तो रेलवे विभाग के अधिकारियों को अवगत कराएं। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक शिवेश विक्रम, मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर संदीप अग्रवाल, पीडब्लूआई अनिल यादव, एनपी सिंह, आरपीएफ प्रभारी एस के राठी भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 23:48 IST
Chitrakoot News: रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम समय से कराएं पूरा #Impeciton #Drm #ChitrkootNews #SubahSamachar