US: पद संभालने के चार दिनों के भीतर ट्रंप की अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई, शुरू की निर्वासन उड़ानें

डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के चार दिनों के भीतर अमेरिका ने सैन्य विमानों का उपयोग करके अवैध अप्रवासियों के लिए निर्वासन उड़ानें शुरू कर दी। अवैध प्रवासियों का निर्वासन ट्रंप अभियान के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था। इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर किया। इस आदेश के अनुसार, बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों द्वारा जन्म दिए गए बच्चों को अब अमेरिका का नागरिक नहीं माना जाएगा। अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू रक्षा विभाग ने बताया कि उनके दो विमानों ने अमेरिका से ग्वाटेमाला के लिए प्रत्यावर्तन उड़ाने संचालित की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि ट्रंप की सीमा नीतियों के कारण पहले ही 538 अवैध अप्रवासियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अब सैन्य विमानों के जरिए निर्वासन शुरू हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुएउन्होंने कहा, "निर्वासन उड़ाने शुरू हो गई हैं। राष्ट्रपति ट्रंप पूरी दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दे रहे हैं। अगर आप अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।" उत्तरी कैरोलिना में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "निर्वासन बहुत अच्छी तरह से चल रहा है। हम अपराधियों को देश से बाहर निकाल रहे हैं। ये हत्यारे हैं। ये उतने बुरे हैं जितना आप सोच भी नहीं सकते। इसलिए हम उन्हें देश से बाहर निकाल रहे हैं।" अमेरिकी सांसदों ने दी प्रतिक्रिया टेक्सास के सांसद टोनी गोंजालेस ने कहा, "टेक्सास सीमा संकट के लिए ग्राउंड जीरो रहा है और निर्वासन अभियानों के लिए भी ग्राउंड जीरो रहेगा। चार दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने हमारे देश की रक्षा के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की तुलना में चार वर्षों से अधिक काम किया है।" सांसद लिंडा सांचेज ने कहा कि सपने देखने वाले इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें उस देश से निर्वासित कर दिया जाएगा जिन्हें उन्होंने कभी अपना घर कहा था। उन्होंने कहा, "परिवारवाले चिंतित है कि वे टूट जाएंगे। स्कूल जाने वाले बच्चे चिंचित हैं कि जब वे वापस लौटेगें तो उन्हें खाली घर मिलेगा। वे चर्च जाने और अस्तपताल जाने से डर रहे हैं कि उन्हें हिरासत में लेकर निर्वासित कर दिया जाएगा।" सांसद गेबे वास्केज ने कहा कि बड़े पैमाने पर निर्वासन से अर्थव्यवस्था और समाज के हर पहलू को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि जो अप्रवासी अमेरिकी अर्थव्यवस्था, व्यवसायों और देश के उभरते उद्योगों में अरबों का योगदान करते हैं वे नागरिकता के लिए उचित अवसर के पात्र हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 09:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: पद संभालने के चार दिनों के भीतर ट्रंप की अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई, शुरू की निर्वासन उड़ानें #World #International #DonaldTrump #IllegalImmigrants #SubahSamachar