Bollywood Debut: साउथ फिल्मों के इस निर्देशक ने बॉलीवुड में किया डेब्यू, वाराणसी के पवित्र घाटों पर हुआ एलान

अक्सर देखा जाता है कि साउथ फिल्मों के एक्टर्स और डायरेक्टर बॉलीवुड फिल्मों में काम करते नजर आते हैं। अब इसी कड़ी में एक दक्षिण भारतीय निर्देशक ने बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री कर ली है। इस बात की घोषणा महादेव की नगरी कहे जाने वाले शहर वाराणसी के गंगा घाटों पर हुई। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं वो निर्देशक। कौन हैं वो निर्देशक वरुण तेज और सुनील शेट्टी अभिनीत फिल्म 'गनी' के निर्देशक किरण कोरापति ही वो डायरेक्टरहैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है। डायरेक्टर की यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। यह फिल्म किरण कोरापति की पहली फिल्म थी, जिसमें सई मांजरेकर भी अभिनेत्री के रूप में थीं। इस फिल्म के असफल होने के बाद निर्देशक ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। यह खबर भी पढ़ें:जब जया बच्चन ने इस व्यक्ति को बताया था अपना 'तीसरा बच्चा', अमिताभ बच्चन को इस बात का है पछतावा वाराणसी में हुई घोषणा फिल्म निर्देशक किरण कोरापति ने बॉलीवुड में शुरूआत की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। किरण ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के गंगा घाट पर अपनी आगामी पहली बॉलीवुड फिल्म का एलान किया। इस फिल्म कानिर्माण साजिद कुरैशी द्वारा किया जा रहा है। किरण कोर्रापति की पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई और लखनऊ में की जाएगी। फिल्म के कलाकारों और क्रू के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी। हालांकि, फिल्म के नाम को लेकर भी जानकारीआना बाकी है। यह खबर भी पढ़ें:सिर्फ इमरान हाशमी ही नहीं, ऋतिक रोशन से लेकर शाहिद कपूर तक ने कीं कश्मीर पर फिल्में; यहां देखें मूवीज के नाम इससे पहलेकिन लोगों ने किया बॉलीवुड में डेब्यू आपको बताते चलें कि किरण कोरापति से पहले भी संदीप रेड्डी वांगा और गोपीचंद मालिनेनीभी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत बतौर निर्देशक कर चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bollywood Debut: साउथ फिल्मों के इस निर्देशक ने बॉलीवुड में किया डेब्यू, वाराणसी के पवित्र घाटों पर हुआ एलान #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #SouthDirectorDebut #BollywoodDebut #SubahSamachar