Chamba News: घरमाणी की टीम ने जुम्हार को 36 रन से हराया

चंबा। ऐतिहासिक चंबा चौगान में चल रही राजकुमार ब्रिजेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान दो मैच खेले गए। पहले मैच में घरमाणी की टीम ने जुम्हार को 36 रन से हराया।दूसरे मैच में भरमौर की टीम ने बाड़का को दो विकेट से हराया। यह जानकारी प्रतियोगिता आयोजन सचिव राजीव सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि पहले मैच में घरमाणी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 143 रन बनाए। इसमें रोहित ने 67 और अभी ने 24 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जुम्हार की टीम 107 रन ही बना सकी। इसमें अंकू ने 34 रन बनाए। घरमाणी की ओर से रोहित, विशाल और कालू ने दो दो विकेट चटकाए। दिन के दूसरे मैच में बाड़का की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 72 रन बनाए।इसमें अनिकेत ने 25 रनों की पारी खेली। भरमौर की ओर से आजाद ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरमौर की टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें बिंदी ने 35 रन बनाए। दोनों विजेता टीमों ने प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: घरमाणी की टीम ने जुम्हार को 36 रन से हराया #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar