Ghatshila By-Election Result 2025: घाटशिला का तीसरा राउंड पूरा, JMM के सोमेश 7541 वोटों से आगे, भाजपा हुई प
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। तीसरेराउंड तक झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने बढ़त बना ली है।तीसरे राउंड तक झामुमो के सोमेश सोरेन 7541 मतों से आगे चल रहे हैं दूसरे स्थान पर जेकेएलएम के प्रत्याशी रामदास मुर्मू हैं, जिन्हें 3286 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को अब तक 2204 वोट मिले हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और कुल 20 राउंड में पूरी की जाएगी। अंतिम परिणाम दोपहर बाद जारी होने की संभावना है। इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनका भविष्य आज मतगणना तय करेगी। ये भी पढ़ें-बिहार मतगणना LIVE: रुझानों में एनडीए को 50 से अधिक सीटों पर बढ़त; जानें महागठबंधन, जनसुराज और अन्य का हाल यह सीट पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन, स्वर्गीय रामदास सोरेन के बेटे हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र हैं। ऐसे में यह मुकाबला दो राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा माना जा रहा है।उपचुनाव में मतदाताओं की अच्छी भागीदारी दर्ज की गई थी और अब सभी की निगाहें अंतिम परिणाम पर टिकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:40 IST
Ghatshila By-Election Result 2025: घाटशिला का तीसरा राउंड पूरा, JMM के सोमेश 7541 वोटों से आगे, भाजपा हुई प #CityStates #Election #Jharkhand #GhatshilaBy-election #JmmSomeshSoren #RamdasMurmuJklm #BabulalSorenBjp #JharkhandPolitics2025 #BypollTallyGhatshila #JharkhandBy-pollNews #SubahSamachar
