कलंकित हुआ रिश्ता: पत्नी से कहा हिमाचल में लगी जॉब, दूसरी लड़की के साथ लगा रहने; ननद-बुआ भी षड़यंत्र में शामिल

गाजियाबाद की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने धोखा देकर दूसरी शादी कर ली और नोएडा की एक सोसायटी में दूसरी महिला के साथ रहने लगा। इतना ही नहीं दूसरी महिला से उसका एक बेटा भी है। आरोपी पति का भेद तब खुला जब एक महिला ने उसके घर पहुंचकर सारी सच्चाई उसकी पत्नी को बताई। बताया जा रहा है किपत्नी को हिमाचल में नौकरी लगने की बात कहकर पति दूसरी महिला के साथ रह रहाथा। पति ने पहले घर आना-जाना बंद किया और फिर फोन रिसीव करने भी बंद कर दिए तो पत्नी को शक हुआ। जानकारी की तो पति के दूसरी महिला से शादी कर नोएडा में रहने की सूचना मिली। महिला का आरोप है कि इसमें उसकी ननद और पति की बुआ का भी षड़यंत्र है। महिला ने विजयनगर थाने में पति, ननद और पति की बुआ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रताप विहार निवासी महिला का कहना है कि वर्ष 2004 में उनकी शादी द्वारका, दिल्ली निवासी राकेश कुमार के साथ हुई थी। उनकी 17 व 12 साल की दो बेटी हैं। महिला का कहना है कि पति राकेश पहले नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। कुछ समय पहले पति ने बताया कि उसकी नौकरी हिमाचल में लग गई है। उसे वहीं रहना पड़ेगा और कुछ समय बाद वह पत्नी और बेटियों को साथ ले जाएगा। बार-बार पूछने पर भी राकेश ने हिमाचल का अपना पता नहीं बताया। दो-तीन माह में कुछ दिन के लिए घर आता था। महिला का कहना है कि एक दिन उनके पास एक महिला आई और उसने पति की असलियत बताई। उसने बताया कि उनका पति राकेश नोएडा की एक सोसायटी में दूसरी महिला के साथ शादी करके रह रहा है। उसका एक बेटा भी है। महिला ने उन्हें फोटो भी दिखाए। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कलंकित हुआ रिश्ता: पत्नी से कहा हिमाचल में लगी जॉब, दूसरी लड़की के साथ लगा रहने; ननद-बुआ भी षड़यंत्र में शामिल #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadPolice #UpPolice #Lci1 #SubahSamachar