Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, सड़क पार करते समय हादसा
मोदीनगर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कलछीना गांव के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे तेंदुए की मौत हो गई। बताया गया है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार रात करीब 8:30 बजे कलछीना गांव के पास गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले मार्ग पर एक तेंदुआ सड़क पार कर रहा था। इसी बीच गाजियाबाद से आने वाले अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी। जिसमे तेंदुए की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया। लोगो ने इसकी सूचना भोजपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भोजपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी लटूर सिंह टीम के साथ के मौके पर पहुंचे। तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। बताया कि भटकता हुआ तेंदुए एक्सप्रेस वे पर आ गया और किसी वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:41 IST
Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, सड़क पार करते समय हादसा #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadNewsToday #GhaziabadPolice #SubahSamachar