Ghaziabad: 12 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म में दो युवकों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
गाजियाबाद में एक साल पहले खोड़ा क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म में पाक्सो कोर्ट ने दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इस मामले में तीसरे आरोपी की अलग सुनवाई चल रही है, जबकि एक किशोरी बाल सुधार गृह में है और बच्चे की मौसी अभी भी फरार है। बच्ची के पिता ने कहा वह अदालत के फैसले से पूरी तरह संतुष्ट है, लेकिन अभी भी आस पड़ोस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए अभी भी बच्ची को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। बच्ची के पिता का कहना है कि दोषियों के परिजन समझौते का दबाव बना रहे हैं जल्द ही वह खोड़ा थाने में तहरीर देंगे। 12 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बच्ची के पिता अदालत में मौजूद थे, वहीं पीड़िता की मां बच्ची के साथ घर पर ही थी क्योंकि वह हादसे से बहुत घबराई हुई है । बच्ची ने स्कूल आना -जाना भी छोड़ दिया है ,अपनी मां के साथ घर पर ही रहती है। बच्ची की मां दोषियों के लिए अदालत से फांसी की सजा चाहती थी,वहीं बच्ची के पिता दोषियों के उम्र को देखते हुए अदालत के निर्णय से संतुष्ट है। अदालत ने आदेश पारित करते वक्त कहा पढ़ने-लिखने और खेलने कूदने की महज 11 वर्ष की उम्र में घटना की वजह से पीड़िता ने अपना बचपन गवां दिया। इस जघन्य और घिनौने कृत्य की वजह से मासूम पीड़िता का बचपन व भविष्य बर्बाद हो गया है। इसलिए आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा , साथ ही दोनों को 50 -50 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है। वहीं मुकदमे के विचारण के दौरान पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का एक अन्य मामला प्रकाश में आया था। जिसमें अभियुक्त नरेंद्र डेरा ने पोक्सो कोर्ट में न्यायधीश हर्षवर्धन की अदालत में आज (सोमवार) को जमानत अर्जी दाखिल की थी। अदालत ने जमानत अर्जी की सुनवाई पर 3 फरवरी 2023 की तारीख नियत कर दी। वहीं मामले की सुनवाई पर 25 जनवरी 2023 की तारीख नियत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Ghaziabad: 12 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म में दो युवकों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadTodayNews #GhaziabadPolice #SubahSamachar