'बन गई फिल्म': रील बनाने के लिए बाइक चलाते-चलाते पी रहा था बीयर, कटा 31 हजार का चालान और पहुंचा हवालात

गाजियाबाद में एक शख्स को रील बनाने का शौक बहुत ही महंगा पड़ा और अब वह न सिर्फ पुलिस की गिरफ्त में है बल्कि उसे अपनी जेबें भी ढीली करनी होंगी। दरअसल बुलेट बाइक पर बैठकर बीयर पीते हुए रील बनाने का एक वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो मसूरी क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक चलाते हुए बीयर पीते हुए एक युवक नजर आ रहा है जिसका वीडियो उसका ही कोई साथी शूट कर रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 31 हजार का चालान किया है। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने, बिना प्रशासन की आज्ञा लिए स्पीड ट्रायल करने के लिए 31 हजार का चालान लगाया है। इसके साथ ही मसूरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसारबाइक असालतपुर जाटव बस्ती निवासी अभिषेक कुमार नाम के व्यक्ति की है औरबाइक चालक नूरपुर निवासी अनुज पुत्र सुरेंद्र कुमार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'बन गई फिल्म': रील बनाने के लिए बाइक चलाते-चलाते पी रहा था बीयर, कटा 31 हजार का चालान और पहुंचा हवालात #CityStates #Ghaziabad #ReelMaking #Challan #MotorVehicleAct #GhaziabadPolice #CrimeInGhaziabad #Lci1 #SubahSamachar