Ghaziabad : नाबालिग का अपहरण कर बनाया शादी का दबाव, परिवार को जान से मारने की धमकी

कविनगर के गोविंदपुरम क्षेत्र की रहने वाली 15 साल की किशोरी का पड़ोस में ही रहने वाले सलमान नाम के युवक ने 14 दिसंबर 2022 को अपहरण कर लिया। मामले में किशोरी के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला अपहरण का निकला। कविनगर पुलिस ने अपहरण में मदद करने वाले सलमान के साथी मुहित को 31 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। सलमान किशोरी को एक महीने तक साथ लेकर अलग-अलग स्थानों पर घूमता रहा और उसपर परिवार को मारने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बना रहा था। पीछा कर पुलिस ने सलमान को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी को बरामद करने के बाद उसने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर को जब वह दूध लेने गई तो रास्ते में सलमान कार लेकर आया और घर छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठने के लिए कहने लगा, मना करने के बाद जबरन कार में बैठा लिया और परिवार को मारने की धमकी देकर साथ ले गया। कुछ दूर जाने के बाद उसके दो साथी, जिसमें से एक का नाम मुहित था। वे उसे बाइक पर ले गए। बाद में सलमान उसे अलग-अलग जगह ले जाता रहा। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि किशोरी के भाई ने मामले में केस दर्ज कराया था। किशोरी की बरामदगी के लिए टीमों को लगाया गया था। ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मूलरूप से अमरोहा के नौगांवा सादात के गांव पंजू सराय का रहने वाला है। यहां वह गोविंदपुरम क्षेत्र में रह रहा था। किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी नौकरी लगवाने की चलाता है कंसलटेंसी फर्म डीसीपी नगर ने बताया कि सलमान कंपनियों में नौकरी लगवाने की कंसलटेंसी फर्म चलाता है। इसी के जरिये वह महिलाओं व लड़कियों के संपर्क में आता है और उन्हें झांसे में लेता है। इसी तरह वह कई महिलाओं केे संपर्क में भी है। डेढ़ दो साल में भर जाता है मन पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सलमान का एक लड़की से डेढ़ से दो साल में मन भर जाता है तो वह किसी दूसरी लड़की को झांसे में फंसाकर उससे शादी करता है। सलमान पांच साल में दो शादी कर चुका है। इसमें से एक हिंदू धर्म की महिला है। उससे एक बच्चा भी है। पहली शादी के करीब दो साल बाद उसने दूसरी शादी मुस्लिम युवती से की। इसके अलावा उसने एक और हिंदू लड़की को झांसे में ले रखा है। अब उसने नाबालिग को झांसे में लिया था, जिसपर वह शादी का दबाव बना रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 03:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad : नाबालिग का अपहरण कर बनाया शादी का दबाव, परिवार को जान से मारने की धमकी #CityStates #Ghaziabad #DelhiNcr #UpPolice #SubahSamachar