मीलाल ने किए अक्षय के 20 टुकड़े: सड़क किनारे बदबू आने पर खोली बोरी... शव के टुकड़े देख निकल गई राहगीर की चीख
गाजियाबाद के खोड़ा में एक रिक्शा चालक ने पत्नी के प्रेमी को घर बुलाकर हत्या कर दी। आरोपी ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भरकर शव को इंदिरापुरम अंडरपास के पास सड़क किनारे फेंक दिया। मकान मालिक की ओर से शनिवार शाम को खोड़ा थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना देने पर प्रेमी युवक के हत्या होने के बारे में पता चला। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी के निशानदेही पर शव के सात-आठ टुकड़े और कपड़े बरामद किए। हालांकि देर रात तक पुलिस सिर और धड़ से ऊपर का हिस्सा खोजने में जुटी रही। मूल रुप से संभल के रहने वाले मीलाल प्रजापति अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खोड़ा के आदर्श नगर सोम बाजार में अमन बैंक्वट हॉल वाली गली में किराए पर रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 09:39 IST
मीलाल ने किए अक्षय के 20 टुकड़े: सड़क किनारे बदबू आने पर खोली बोरी... शव के टुकड़े देख निकल गई राहगीर की चीख #CityStates #Ghaziabad #UttarPradesh #GhaziabadMurder #MurderInGhaziabad #SubahSamachar