UP: जुलाई में डीपी यादव के बेटे और हर्षिका की सगाई, अब इसलिए साधारण तरीके से हुई शादी; पहले यहां होना था विवाह
पूर्व राज्य मंत्री डीपी यादव के बड़े बेटे विकास यादव (50) की शादी शिकोहाबाद में रहने वाली हर्षिका यादव (28) के साथ शुक्रवार को राजनगर स्थित आवास पर आर्य समाज के विधिविधान से सम्पन्न हुई। विकास यादव को वर्ष 2008 में नीतीश कटारा हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 वर्ष की सजा में तब्दील कर दिया। जेल से बीमार मां की सेवा के लिए विकास को पैरोल मिली है। विकास यादव और हर्षिका यादव की शादी साधारण तरीके से परिवार के लोगों के बीच सम्पन्न कराई गई है।पूर्व राज्य मंत्री डीपी यादव के भतीजे सत्येंद्र यादव ने बताया कि विकास यादव और हर्षिका की सगाई जुलाई माह में हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:02 IST
UP: जुलाई में डीपी यादव के बेटे और हर्षिका की सगाई, अब इसलिए साधारण तरीके से हुई शादी; पहले यहां होना था विवाह #CityStates #Ghaziabad #UttarPradesh #VikasYadav #SubahSamachar