Ghaziabad: कोहरे और ठंड के चलते कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, बीएसए ने दिए आदेश
गाजियाबाद में कोहरे और ठंड के कारण कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। शनिवार को जिला शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) विनोद कुमार मिश्र ने पत्र जारी कर कहा है कि इस अवधि के दौरान सभी विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को किसी कार्यक्रम या अन्य कार्य के लिए भी स्कूल न बुलाया जाए। इसके अलावा लखनऊ में भी पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। राजधानी में 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 17:01 IST
Ghaziabad: कोहरे और ठंड के चलते कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, बीएसए ने दिए आदेश #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #UpNews #ColdWave #UpBasicShikshaParishad #Lci1 #SubahSamachar