Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाले तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद के साहिबाबाद में एलिवेटेड रोड पर लग्जरी गाड़ी के साथ रील बनाने वाले तीन युवकों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी भी सीज की है। वहीं खोड़ा पुलिस ने रिवॉल्वर के साथ डिस्को करने वाले राजीव कालोनी निवासी रिहान को भी गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र में करीब 12 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था। उसमें केसरिया रंग की टी-शर्ट और काले रंग का लोअर पहने युवक रिवॉल्वर में कारतूस डालकर उसके साथ रील बनाता नजर आ रहा था। वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना भी बजाया जा रहा था। खोड़ा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की। वीडियो के आधार पर युवक की पहचान राजीव कालोनी निवासी रिहान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है। दूसरी तरफ एलिवेटेड रोड पर तीन युवक फॉर्च्युनर गाड़ी के साथ नियम विरुद्ध रील बना रहे थे। इसमें अन्य वाहन चालकों पर भी हादसे का खतरा बना हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद इनकी पहचान तुषार और अभि कुमार निवासी सेक्टर-1 वसुंधरा, अभिषेक निवासी सेक्टर-4 वसुंधरा के रूप में हुई। तीनों को गाड़ी के साथ पकड़ लिया। इनकी फॉर्च्युनर गाड़ी सीज कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 02:02 IST
Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाले तीन गिरफ्तार #CityStates #Ghaziabad #ReelMaking #ViralVideo #GhaziabadPolice #ElevatedRoad #SubahSamachar