गाजीपुर में DM की बड़ी कार्रवाई: 7 लेखपाल सस्पेंड, 5 संविदा कर्मी पर FIR; सीडीओ के स्टेनो का हुआ तबादला

गाजीपुर जनपद में आय प्रमाणपत्र जारी करने के नाम पर चल रहे खेल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम आर्यका अखौरी ने सात लेखपालों को निलंबित, जखनियां तहसील के पांच संविदा कर्मी ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही 5 तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगा है इसके अलावा सीडीओ के स्टेनों का तबादला जमानिया के लिए कर दिया है। अमर उजाला ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने यह कार्रवाई की है। डीएम ने सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर तहसील के एक-एक और कासिमाबाद के तीन लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जबकि जखनियां में 5 संविदा पर तैनात 5 ऑपरेटर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा संबंधित पांचो तहसीलों के तहसीलदारों से प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम यादव का तबादला जखनिया तहसील के लिए कर दिया गया है। क्योंकि जांच में यह भी बात सामने आई कि सीडीओ के स्टेनो की बेटी पूजा की नियुक्ति आंगनबाड़ी पद पर मनिहारी ब्लॉक के चौखड़ी में हो गई। इसे भी पढ़ें;Ballia News: पूर्व मंत्री से पांच लाख की धोखाधड़ी करने वाले शिक्षक के खिलाफ FIR, तीन साल पहले लिए थे रुपये सूची देखकर हर कोई हैरान हो गया, क्योंकि पूजा के पति अजीत जौनपुर में सरकारी शिक्षक पद पर तैनात हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की तो पता चला कि उन्होंने सालाना आय 42 हजार रुपये दिखाई है। हालांकि शिकायत होते ही पूजा ने पद से त्यागपत्र दे दिया। इसे भी पढ़ें;UP News: भागते हुए कचहरी पुलिस चौकी में घुसी महिला, बोली- पति से बचाएं; सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू इसी तरहजिले में चल रही आंगनबाड़ी भर्ती के दौरान 14 प्रमाणपत्र ऐसे मिल चुके हैं। इसमें सीडीओ के स्टेनो की बेटी से लेकर शिक्षक, जवान, पुलिस और प्रधान, कोटेदार आदि तक के नाम शामिल हैं। ऐसे में संबंधित की नियुक्ति को होल्ड कर जांच शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गाजीपुर में DM की बड़ी कार्रवाई: 7 लेखपाल सस्पेंड, 5 संविदा कर्मी पर FIR; सीडीओ के स्टेनो का हुआ तबादला #CityStates #Ghazipur #Varanasi #GhazipurNews #GhazipurLatestNews #GhazipurPolice #SubahSamachar