Ballia News: वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता बनी गाजीपुर

दो दिवसीय जिलास्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन बृहस्पतिवार को बिसौली के सब्जी मंडी परिसर में हुआ। फाइनल मुकाबला गाजीपुर और बलिया के धतुरीटोला के मध्य हुआ, जिसमें गाजीपुर की टीम 3-0 से विजेता हुई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह ने ट्राफी और चार हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया। जबकि उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता ने ट्राफी और दो हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व बांसडीह विधायक केतकी सिंह फाइनल मैच का फीता काट कर उद्घाटन किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धा का विकास होता है। इसके अलावा खेल तन और मन को स्वस्थ रखने का सशक्त माध्यम है। प्रमियोगिता का आरंभ गत बुधवार को हुआ था, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता ने फीता काटकर किया था। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान के अलावा बड़ी तादाद में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia News: वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता बनी गाजीपुर #Sport #CivicAmenities #GhazipurBecameTheWinnerOfVolleyballCompetition #SubahSamachar