Ghazipur News: गंगा में डूबे हिमांशु का शव तीन दिन बाद मिला, दो की तलाश जारी; नहाते समय हुआ था हादसा

गाजीपुर शहर कोतवाली के पोस्ताघाट पर तीन दिन पूर्व गंगा में नहाते समय डूबे तीन किशोरों में हिमांशु मद्धेशिया (15) का शव मंगलवार की सुबह घटना स्थल पर मिला। वहीं, दो किशोरों की तलाश में एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे रहे, लेकिन दोपहर तक दोनों किशोरों का पता नहीं चल सका है। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत के छावनी डंकीनगंज निवासी कुंदन कुशवाहा, आदित्य जायसवाल और सदर बजार निवासी हिमांशु मद्धेशिया पोस्ताघाट पर गंगा स्नान करते समय डूब गए थे। तीनों बहादुरगंज कस्बा के महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। हादसे के दूसरे सुबह नौ बजे बजे से गोरखपुर की एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर तलाशी अभियान में जुटी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। तीसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर सुबह से जुटे थे। सुबह करीब 11 बजे हिमांशु मद्धेशिया का शव घाट पर ही मिल गया। इसे भी पढ़ें;PHOTOS: दालमंडी में भारी सुरक्षा के बीच चस्पा किए नोटिस, ड्रोन से निगरानी; काली पट्टी बांध विरोध जता रहे लोग टीम ने शव को पानी से बाहर निकाल कर सूचना परिजनों को दी गई। परिवार के लोग हिमांशु मद्धेशिया का शव देखकर बिलख पड़े। लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि हिमांशु मद्धेशिया का शव मिल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, दो किशोरों का तलाश किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: गंगा में डूबे हिमांशु का शव तीन दिन बाद मिला, दो की तलाश जारी; नहाते समय हुआ था हादसा #CityStates #Ghazipur #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurNews #CrimeNews #GhazipurPolice #SubahSamachar