UP News: 12 दिन का था बेटा, बुखार से हो गया दिव्यांग... 12 साल से झेल रहा दर्द; आपबीती सुना फफक पड़ी मां

गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक के हरिहरपुर गांव के चौथीराम का इकलौता बेटा शिवम 12 वर्ष का है, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाता है, कमर के नीचे का हिस्सा व पैर सूख चुके हैं। वह मानसिक रूप से कमजोर है। सिर्फ इशारों को समझता है। मां शर्मिला ने बताया कि दो बेटियां और एक बेटा है, लेकिन बेटा शिवम जब 12 दिन का था, उस समय बुखार आया था। इसके बाद झटके आने लगे। इसके बाद दिव्यांगता का शिकार हो गया। बेटे को असहाय हालत में देखकर मां शर्मिला फफक पड़ती हैं। यह दर्द सिर्फ शिवम और उनकी मां शर्मिला का ही नहीं है, बल्कि जिले के 11 गांवों के 43 बच्चे और युवा ऐसे हैं, जो इस तरह की दिव्यांगता झेल रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: 12 दिन का था बेटा, बुखार से हो गया दिव्यांग... 12 साल से झेल रहा दर्द; आपबीती सुना फफक पड़ी मां #CityStates #Ghazipur #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurNews #DisabledDueToFever #FeverInChildren #SubahSamachar