Ghazipur Encounter: मरने से पहले एक लाख के इनामिया ने ताबड़तोड़ की थी फायरिंग, दो सिपाहियों को बनाया शिकार

यूपी के गाजीपुर जिले में मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली, पेढ़िमा बाजार का निवासी है। मोहम्मद जाहिद के खिलाफ अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के आरोपों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश की लंबी क्राइम कुंडली है। जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अंतरराज्यीय बदमाश एक लाख का इनामी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली, पेढ़िमा ढेर हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया है। वहीं, मरने के पहले बदमाश ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग किया था, जिससे दो सिपाही घायल हो गए। दोनों शराब की तस्करी के लिए आए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur Encounter: मरने से पहले एक लाख के इनामिया ने ताबड़तोड़ की थी फायरिंग, दो सिपाहियों को बनाया शिकार #CityStates #Ghazipur #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurPoliceEncounter #UpPoliceEncounter #GhazipurNews #SubahSamachar