घिबली आर्ट का क्रेज पड़ेगा महंगा: यूटी पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी चेतावनी, निजी डाटा लीक हो जाएगा
चंडीगढ़ में इन दिनों युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों में घिबली आर्ट को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन घिबली आर्ट के जरिए साइबर ठग आपका निजी डाटा लीक कर रहे है। इस तरह के हाल ही में कुछ मामले भी सामने आए है। इसको लेकर अब यूटी पुलिस पहले ही अलर्ट हो गई है और पुलिस ने घिबली आर्ट के जरिए लीक हो रहे डाटा को लेकर एडवाइजरी के जरिए शहर के लोगों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है। नकली ऑनलाइन दुकानें: यूटी पुलिस के साइबर एक्सपर्ट अधिकारी ने बताया कि अपराधी आधिकारिक घिबली माल या कलाकृति बेचने का दावा करते हुए धोखाधड़ी वाले ऑनलाइन स्टोर या नीलामी साइट बनाते है। ये साइटें व्यक्तिगत जानकारी चोरी कर लेती है और नकली सामान भेजने या खरीदारी के बाद गायब हो सकती हैं। फिशिंग घोटाले: साइबर अपराधी आधिकारिक घिबली समाचार या ऑफर के जरिए फिशिंग ईमेल भेज रहे है। इन ईमेल में नकली मर्चेंडाइज स्टोर या सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक शामिल होते है। इन लिंक पर क्लिक करने से मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है जिससे व्यक्तिगत जानकारी लीक होने का डर है। ऑनलाइन गिवअवे और प्रतियोगिताएं: इसके अलावा साइबर ठगों द्वारा नकली घिबली-संबंधित प्रतियोगिताएं या गिवअवे उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत डेटा को चुराने या उन्हें दुर्भावनापूर्ण फाइलें डाउनलोड करने के लिए रणनीति के तहत उपयोग की जाती हैं। इसलिए हमेशा सावधानी बरतते हुए इसका प्रयोग करें। घिबली कला के रूप में सॉफ्टवेयर: कुछ साइबर अपराधी मैलवेयर या रैनसमवेयर को डाउनलोड करने योग्य सामग्री (जैसे घिबली वॉलपेपर या आर्ट पैक) के रूप में प्रदर्शित करते हैं। एक बार जब कोई उपयोगकर्ता सामग्री डाउनलोड कर लेता है, तो उसके डिवाइस पर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जो संभावित रूप से डेटा को लॉक या लीक कर सकता है। नकली कलाकार प्रोफाइल: साइबर अपराधी नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल या वेबसाइट बना रहे हैं जो कलाकार, खास तौर पर प्रशंसक कलाकार होने का दिखावा करते हैं, ताकि प्रशंसकों से व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की जा सके। यहां तक कि नकली कलाकृतियां बेचने के लिए कलाकार का प्रतिरूपण भी किया जा रहा है। व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा: सार्वजनिक तौर पर अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड नंबर या निजी व्यक्तिगत विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचें, जब तक कि आपको प्लेटफार्म पर भरोसा न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 14:07 IST
घिबली आर्ट का क्रेज पड़ेगा महंगा: यूटी पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी चेतावनी, निजी डाटा लीक हो जाएगा #CityStates #Chandigarh #GhibliArt #ChandigarhPolice #CyberFraud #SubahSamachar