Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' सावी की एंट्री, अब इस किरदार में नजर आएंगी भाविका
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' अभिनेत्री भाविका शर्मा की एंट्री को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। अब निर्माताओं ने इस पर अपना रुख साफ करते हुए शो से अभिनेत्री का पहला लुक जारी कर दिया है। जानते हैं अभिनेत्री किस किरदार में शो में नजर आएंगी। नई घोषणा ने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ा दिया है। इस किरदार में आएंगी नजर निर्माताओं ने एक नया वीडियो जारी किया। इस वीडियो में शो की आगामी कहानी, भाविका शर्मा का पहला लुक और कुछ इंटेंस सीन दिखाए गए हैं। क्लिप में अभिनेत्री को एक पुलिस अधिकारी के किरदार में देखा जा सकता है। उनके इस किरदार का परिचय एक क्राइम सीन पर करवाया गया है। View this post on Instagram A post shared by StarPlus (@starplus) वैभवी हंकारे अब शो का हिस्सा नहीं निर्माताओं द्वारा दिखाए गए झलक के अनुसार, तेजस्विनी उर्फ वैभवी हंकारे अब गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा नहीं होंगी। हालांकि, आगामी एपिसोड में ही इसका खुलासा हो पाएगा। भाविका एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। वह तेजस्विनी की मौत की जांच की जिम्मेदारी संभालेंगी। भाविका के किरदार को लेकर आगे की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस ने जताई उत्सुकता निर्माताओं ने जैसे ही प्रोमो शेयर किया। भाविक के फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी उत्सुकता जाहिर की। एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, वाह, ओजी सावी वापस आ गई है। असली स्लेयर मैडम सर टच।" एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, बहुत कम अभिनेत्रियां वर्दी में अच्छी लगती हैं। भाविका उनमें से एक हैं। पहले भी निभा चुकी हैं भूमिका वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर के मुख्य भूमिका निभाने से पहले भाविका शर्मा गुम है किसी के प्यार में नजर आ चुकी हैं। भाविका ने महिला नायक सावी का किरदार निभाया था। तब सावी एक आईपीएस अधिकारी बनने की तैयारी कर रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 13:14 IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' सावी की एंट्री, अब इस किरदार में नजर आएंगी भाविका #Television #Entertainment #National #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin #BhavikaSharma #SubahSamachar