Punjab: ज्ञानी कुलदीप सिंह ने संभाला तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार का पद, रात तीन बजे हुई दस्तारबंदी
निहंग संगठनों के विरोध के बीच रविवार रात करीब 2.50 बजे ज्ञानी कुलदीप सिंह की तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार के ताैर पर नियुक्ति कर दी गई। श्री अकाल तख्त साहिब और श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदारों को हटाने के विरोध में अब निहंग जत्थेबंदियां भी उतर आईं हैं। इससे पंथक विवाद गहरा गया है। निहंग जत्थेबंदियों ने एकजुट होकर प्रस्ताव पारित किया है कि एसजीपीसी की ओर से नियुक्त किए गए किसी भी नए जत्थेदार की दस्तारबंदी की रस्म नहीं होने दी जाएगी। वे इसका विरोध करेंगे। प्रस्ताव में जत्थेबंदियों ने कहा कि एसजीपीसी ने सिख जत्थेबंदियों की स्वीकृति व सिख संगत की सहमति के बिना ही दो जत्थेदारों को नियुक्त किया है। ग्रेवाल बोले-कोई विवाद नहीं केसगढ़ साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज की नियुक्ति का निहंग संगठनों ने विरोध किया है। इस पर एसजीपीसी सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने बड़ा बयान दिया। ग्रेवाल ने कहा कि दिल्ली के तख्त पर बैठे हुए लोग सिख पंथ को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन निहंग संगठन सिख पंथ का ऐसा अंग है, जिसे तोड़ा नहीं जा सकता। गुरु साहिब का धार्मिक त्योहार होला मोहल्ला मिलजुल कर मनाया जाएगा। विचारधारा को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन निहंग सिंह संगठनों के साथ कोई भी विवाद नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 07:45 IST
Punjab: ज्ञानी कुलदीप सिंह ने संभाला तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार का पद, रात तीन बजे हुई दस्तारबंदी #CityStates #Chandigarh-punjab #GianiKuldeepSingh #JathedarOfTakhtSriKesgarhSahib #NihangOrganisation #SubahSamachar