Pauri News: संस्कृत नाटक में जीआईसी ग्वालखुडा अव्वल

पौड़ी। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की पहल पर आयोजित विकासखंड पाबौ की ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। वरिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में जीआईसी ग्वालखुड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया।राजकीय महाविद्यालय पाबौ में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कलुण भरत सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि महेंद्र पोखरियाल ने किया। इस दौरान वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूह नृत्य में जीजीआईसी पाबौ प्रथम, जीआईसी चोपड़ियूं द्वितीय, जीआईसी सांकरसैण तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत नाटक में जीआईसी ग्वालखुडा अव्वल रहा। संस्कृत समूह गान में जीआईसी बिडोली पहले, जीआईसी सांकरसैण दूसरे व जीजीआईसी पाबौ तीसरे स्थान पर रहा। संस्कृत वाद विवाद में श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली प्रथम, जीआइसी ग्वालखुडा द्वितीय, जीजीआईसी पाबौ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशुभाषण स्पर्धा में श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली प्रथम व जीआईसी चिपलघाट ने दूसरा स्थान पाया। श्लोकोच्चारण स्पर्धा में जीआईसी चोपड़ियूं प्रथम, जीआईसी गड़िगांव द्वितीय व श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रो. सत्यप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य पाबौ कमला प्रसाद, खंड संयोजक जितेंद्र नवानी, दीपक कुमार, अमित, ज्योति रावत, पूनम मिश्रा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: संस्कृत नाटक में जीआईसी ग्वालखुडा अव्वल #GICGwalkhudaTopsInSanskritDrama #SubahSamachar