Pauri News: जीआईसी पौड़ी के छात्र राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए चयनित

पौड़ी। जिला मुख्यालय स्थित जीआईसी पौड़ी नगर के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया है। छात्रों ने राज्य कला उत्सव के तहत समूह लोकनृत्य में प्रथम स्थान पाया है। अब ये छात्र राष्ट्रीय स्तर पर लोकनृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की लोक परंपराओं का प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा विभाग की पहल पर आयोजित बीते दिनों राज्यस्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जीआईसी पौड़ी नगर के छात्र हर्षित, आशु, ईशिका व सुप्रिया की टीम ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया। दृश्यकला में जीजीआईसी पौड़ी की कविता ने द्वितीय और दृश्यकला (द्विआयामी) में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार एकेश्वर की अनन्या जोशी ने तीसरा स्थान पाया। समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक गरिमा व्यास ने बताया कि कला उत्सव के लिए संगीत, नृत्य, समूह लोकनृत्य, नाटक, दृश्यकला, कहानी वाचन समेत 12 विधाओं के लिए जिला स्तर पर प्रथम टीमों को राज्य के लिए भेजा गया था, जिसमें तीन शिक्षकों को बतौर एस्कॉर्ट शिक्षक भी नामित किया गया था। टीम ने राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: जीआईसी पौड़ी के छात्र राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए चयनित #GICPauriStudentsSelectedForNationalArtFestival #SubahSamachar