UP News: गीडा ने अब तक किया 6500 करोड़ रुपये का निवेश करार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा ले रहे लोग

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जिले के उद्यमी भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। कई कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है। कुछ ने करार कर भी लिया है। अब तक गीडा 6500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर करार (समझौता) कर चुका है। लखनऊ में होने वाले निवेशक सम्मेलन में गोरखपुर के कई उद्यमी निवेश संबंधी करार करेंगे। इस दिशा में गीडा की ओर से देश की प्रतिष्ठित कंपनियों के अलावा गोरखपुर की कई कंपनियों के साथ समझौता किया जा रहा है। स्थानीय उद्यमियों में सबसे बड़ा निवेश जालान परिवार करीब 650 करोड़ रुपये का कर रहा है। कारोबारी ओमप्रकाश जालान की नकहा क्षेत्र में सरिया की फैक्ट्री है। अब उनके बेटे तनुज जालान गीडा में 50 एकड़ में अत्याधुनिक सरिया फैक्ट्री लगाने जा रहे हैं। कारोबारी स्व. विनोद जालान के बेटे संचित जालान गीडा में 250 करोड़ के निवेश से कंपोजिट टेक्सटाइल यूनिट लगाने जा रहे हैं। संचित का कहना है कि गीडा में 137 एकड़ जमीन है। इसी में नए प्लांट को लगाया जाएगा। शराब कंपनी आईजीएल 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सेनेटरी नैपकीन बनाने वाली नाइन कंपनी भी 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कंपनी अपनी यूनिट का विस्तार करेगी। टैंकर बनाने वाली कंपनी इंडिया टैंकर 400 करोड़ और आदित्य मोटर्स कंपनी 400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। स्प्लाइस प्लाई 50 करोड़ का निवेश कर रही है। बुद्धा मेडिकल ट्रस्ट 140 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। तत्वा प्लास्टिक 200 करोड़ के निवेश पर करार किया है। सेंट्रल एकेडमी ग्रुप भी निवेश करेगा। ग्रुप के पास गीडा में शैक्षणिक संस्थान के लिए पहले से जमीन मौजूद है। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने कहा कि गीडा ने 6500 करोड़ रुपये के निवेश पर समझौता (एमओयू) कर लिया है। कई उद्यमी निवेश के लिए संपर्क में हैं। गीडा को जो लक्ष्य मिला है, उसे पूरा कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: गीडा ने अब तक किया 6500 करोड़ रुपये का निवेश करार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा ले रहे लोग #CityStates #Gorakhpur #Gida #UpNews #गीडा #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestGorakhpurNews #GorakhpurNews #SubahSamachar