Giorgio Armani: दिग्गज फैशन डिजाइनर और फाउंडर जियोर्जियो अरमानी का निधन, 2 अरब पाउंड से अधिक का है कारोबार

इटली के दिग्गज फैशन डिजाइनर और अरबपति अरमानी ब्रांड के मालिक जियोर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें इतालवी फैशन शैली का आदर्श माना जाता है। उन्होंने आधुनिक दौर के पुरुषों और महिलाओं के सूट की पुनर्कल्पना की थी। अरमानी, जो एक फैशन कंपनी के रूप में शुरू हुई थी, ने संगीत, खेल और यहां तक कि लक्जरी होटलों के क्षेत्र में भी विस्तार किया। अरमानी एक एक प्रतिष्ठित व्यवसायी भी थे। उनकी कंपनी हर वर्ष 2 बिलियन पाउंड से अधिक का कारोबार करती थी। मिलान के रेडी-टू-वियर फैशन क्षेत्र के दिग्गज जियोर्जियो अरमानी ने अनस्ट्रक्चर्ड लुक के साथ फैशन में क्रांति ला दी थी। उनके निधन की उनके फैशन हाउस ने गुरुवार को पुष्टि की। फैशन हाउस ने बताया कि अरमानी की मृत्यु घर पर ही हुई। फैशन डिजाइनर जून में अपने रनवे शो में शामिल नहीं हो सके थे। उस दौरान वे वह एक अज्ञात बीमारी से उबर रहे थे। हाल ही में आई जानकारी के अनुसार अरमानी इस महीने मिलान फैशन वीक के दौरान अपने सिग्नेचर जियोर्जियो अरमानी फैशन हाउस के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम की योजना बना रहे थे। अरमानी ब्रांड के एक्स हैंडल के अनुसार जियोर्जियो अरमानी ने 50 वर्ष पहले 24 जुलाई 1975 को मिलान में अपनी कंपनी की स्थापना की। उन्होंने सटीकता, संतुलन और संयम से गढ़ी एक दृष्टि को जीवंत किया। उसी समय से फैशन के एक दौर की शुरुआत हुई। अरमानी ने फैशन की एक ऐसी शैली की नींव रखी जो वर्तमान से परे दिखती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Giorgio Armani: दिग्गज फैशन डिजाइनर और फाउंडर जियोर्जियो अरमानी का निधन, 2 अरब पाउंड से अधिक का है कारोबार #BusinessDiary #National #SubahSamachar