Girish Karnad: गिरीश कर्नाड ने कवि बनने का देखा था सपना, 'ययाति' लिखने के विचार ने बदली जिंदगी, यूं बने एक्टर
गिरीश कर्नाड की आज 19 मई को बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने साहित्य से लेकर, नाटक और निर्देशन तक कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को साबित किया। वह बड़े साहित्यकार, नाटककार, अभिनेता, फिल्म निर्देशक और प्ले राइटर थे। वह उन कुछ चुनिंदा लोगों में से थे, जिन्होंने साहित्य के साथ अभिनय और निर्देशन की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। गिरीश कर्नाड का जन्म 19 मई 1938 को महाराष्ट्र के माथेरान में हुआ था। वहां से निकलकर उन्होंने जितना नाम कमाया, वह कुछ ही लोगों को नसीब होता है। जानते हैं उनके बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 18, 2025, 22:29 IST
Girish Karnad: गिरीश कर्नाड ने कवि बनने का देखा था सपना, 'ययाति' लिखने के विचार ने बदली जिंदगी, यूं बने एक्टर #Entertainment #National #GirishKarnadBirthAnniversary #SubahSamachar