UP: होटल के गेट पर लटकी मिली युवती की लाश... इस वजह से छोड़ा था घर; कर्मचारी हुए फरार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक युवती का लाश होटल के गेट पर लटकी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से होटल के कर्मचारी मौके पर फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी इलाके के गांव पहाड़पुर निवासी युवती का शव रविवार सुबह बुलंदशहर-गढ़ हाइवे स्थित एक होटल के मुख्य गेट पर फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती को शनिवार को उसके परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया था। मुख्य गेट पर शव लटका होना जांच का विषय है। फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटा रही है। शव मिलने के बाद से होटल कर्मचारी मौके से फरार हैं। युवती होटल में किसके साथ आई थी अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 14:19 IST
UP: होटल के गेट पर लटकी मिली युवती की लाश... इस वजह से छोड़ा था घर; कर्मचारी हुए फरार #CityStates #Ghaziabad #Bulandshahar #UttarPradesh #SuicideInBulandshahr #BulandshahrSuicide #SubahSamachar