UP: फटा पेट...आंतें निकल आईं बाहर, हथेलियों पर जख्म; मौत से पहले खूब लड़ी; नहर में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ओसाहा थाना इलाके में सोमवार रात युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पेट और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर कई ताबड़तोड़ वार किए। इससे पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं। शव को सूखी नहर में फेंककर हत्यारे भाग निकले। बुधवार सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी ने फॉरेंसिक टीम से जांच की। खुलासे के लिए सर्विलांस सहित चार टीमों को लगाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 08:05 IST
UP: फटा पेट...आंतें निकल आईं बाहर, हथेलियों पर जख्म; मौत से पहले खूब लड़ी; नहर में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव #CityStates #Kanpur #Unnao #UttarPradesh #UnnaoPolice #UnnaoMurder #SubahSamachar