हिमाचल: आंगन में खेलते हुए टब में डूबने से बच्ची की मौत, मां बाथरूम में धो रही थी कपड़े

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट के लगते गांव तारंगला में मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे पानी से भरे टब में डूबने से पौने तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इकलौती बेटी की मौत से परिवार बुरी तरह से सदमे में है। बेटी के पिता केशू राजपूत (संजय कुमार) सरकाघाट क्षेत्र के ब्लॉगर हैं। केशू राजपूत की बेटी हिताक्षी मंगलवार सुबह घर के आंगन में खेल रही थी। माता वर्षा बाथरूम में कपड़े धो रही थी। इस बीच बच्ची खेलती हुई पानी के भरे टब में मुंह के बल गिर गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: आंगन में खेलते हुए टब में डूबने से बच्ची की मौत, मां बाथरूम में धो रही थी कपड़े #CityStates #Mandi #HimachalNews #SubahSamachar