गायत्री की जुदाई सह न सकी पुष्पा: गर्म कपड़े न दिलाने पर युवती ने दी जान, पता चला तो सहेली ने भी की खुदकुशी
गर्म कपड़े दिलाने की जिद पूरी न होने पर युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाली सहेली को हुई तो उसने भी फंदा लगाकर जान दे दी। अगल-बगल मकानों में दो युवतियों की खुदकुशी से हड़कंप मच गया। दोनों युवतियां अनुसूचित जाति की हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2024, 22:41 IST
गायत्री की जुदाई सह न सकी पुष्पा: गर्म कपड़े न दिलाने पर युवती ने दी जान, पता चला तो सहेली ने भी की खुदकुशी #CityStates #Banda #UpPolice #CrimeInUp #Suicide #SubahSamachar