ड्रम में डूबने से बच्ची की मौत: छत पर धूप सेंकती रही मां, खेलते समय गिरी ढाई वर्षीय मासूम, तड़प-तड़प कर टूटा दम
कानपुर में रावतपुर के हितकारीनगर में घर में खेलते समय पानी के ड्रम में डूबकर एक ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की बड़ी मां ने मासूम में पानी में डूबा देखा को उनकी चीख निकल गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हितकारीनगर निवासी जितेंद्र आईटीआई करके गुजरात में नौकरी करते हैं। घर में उनकी पत्नी ज्योति व एक ढाई वर्षीय मासूम बेटी लक्ष्मी है। बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उनका दो मंजिला मकान है। इसमें नीचे भाई जितेंद्र और उसका परिवार रहता है, जबकि वह मकान के प्रथम तल पर अपनी पत्नी रेखा के साथ रहते हैं। छत पर धूप सेंक रही थी मां धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे उसके बाबा ओम प्रकाश ने दुकान से लक्ष्मी को चॉकलेट दिलाने के बाद घर में छोड़ दिया था। मासूम की मां ज्योति छत पर धूप सेंक रही थी। इस बीच मासूम धीरे-धीरे करके किसी तरह पहली मंजिल पहुंच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 19:52 IST
ड्रम में डूबने से बच्ची की मौत: छत पर धूप सेंकती रही मां, खेलते समय गिरी ढाई वर्षीय मासूम, तड़प-तड़प कर टूटा दम #CityStates #Kanpur #बच्चेकीमौत #InnocentDied #DrumDrowning #InnocentChildDied #KanpurCrimeNews #UpPolice #KanpurDrowningAccident #SubahSamachar