Bijnor News: बाइक से गिरकर युवती की मौत
नूरपुर। सोमवार की शाम बाइक फिसलने से उस पर सवार एक युवती की मौत हो गई।साहनपुर निवासी विपिन अपनी चचेरी बहन के साथ बाइक द्वारा नूरपुर आ रहा था। शाम करीब तीन बजे जैसे ही वह नहटौर मार्ग पर ग्राम कुंडा के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक पर पीछे बैठी सपना सड़क पर गिर गई। सिर में चोट लगने से सपना (22) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के शव उन्हें सौंप दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:54 IST
Read More:
Girl dies after falling from bike
Bijnor News: बाइक से गिरकर युवती की मौत #GirlDiesAfterFallingFromBike #SubahSamachar