Meerut News: युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

किठौर। गांव शाहजमाल में सना (18) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर जान दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।सीओ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया की शनिवार को गांव शाहजमाल में सूचना मिली की कमरे में गले में दुपट्टे डालकर पंखे पर फंदा लगाकर लटक गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सना का शव कमरे में नीचे पड़ा था। सना की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। गले पर फांसी जैसे निशान लगे लग रहे थे। सना के मौत के कारण की जांच की जा रही है। पिता की ओर से पुलिस को लिखित में जानकारी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत #GirlDiesUnderSuspiciousCircumstances #SubahSamachar